देश में जारी रहेगी एमएसपी - केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियां
पटियाला, 17 अक्तूबर - (अमरबीर सिंह आहलुवालिया) - आने वाले समय में हिंदुस्तान में फसलों की खरीद को लेकर एमएसपी जारी रहेगी।पंजाब और हरियाणा के किसानों के कंधे पर रखकर स्वार्थी राजनीतिज्ञों द्वारा बंदूक चलाई जा रही है और माहौल खराब किया जा रहा है। यह बात केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियां ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा की गई प्रेसवार्ता के दौरान कही। उनके मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए कृषि कानूनों का सभी देश में स्वागत हो रहा है।
#देश
#एमएसपी
#केंद्रीय राज्य मंत्री
# संजीव कुमार बालियां