भारत-चीन के बीच पैंगोंग झील क्षेत्र से पीछे हटने की योजना पर बनी सहमति 

नई दिल्ली,11 नवंबर - भारत और चीन के बीच लद्दाख क्षेत्र में सीमा पर चल रहे तनाव के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब दोनों देशों की सेनाओं में सीमा पर तनाव कम करने के लिए डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया के लिए सहमति बन गई है। इस सहमति के बाद अब दोनों देशों की सेना इस साल मार्च और अप्रैल से पहले के हालात में वापस लौटेंगी। यह योजना दोनों देशों की 8वीं कार्प कमांडर स्तर की बातचीत में तय हुई है, जो कि 6 नवंबर को चुसूल में आयोजित की गई थी। 6 नवंबर को जो बातचीत हुई थी, जिसमें विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव, ब्रिगेडियर घई शामिल रहे। इस डिसइंगेजमेंट योजना के तहत यह प्रक्रिया तीन पड़ावों में होगी।