गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षाएं 10 अप्रैल तक स्थगित 

अमृतसर, 31 मार्च - (जसवंत सिंह जस) - पंजाब सरकार की तरफ से 30 मार्च, 2021 को लिए गए फैसले और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी हिदायतों में यूनिवर्सिटी द्वारा 1 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल, 2021 तक ली जाने वाली सभी (थ्यूरी) परीक्षाएं (समेत एजुकेशन कॉलेजों में चल रहे पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं और अंडर क्रेडिट बेस्ड इवैलूएशन व्यवस्था की परीक्षाएं) पंजाब सरकार द्वारा नई हिदायतें आने तक स्थगित की जातीं हैं। गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इंचार्ज परीक्षा डा. मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह 20 मार्च से तारीख 10 अप्रैल 2021 तक स्थगित की गई परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की सूचना बाद में दी जायेगी। उन्होंने सभी संबंधित परीक्षार्थियों को हिदायत की है कि परीक्षाओं की नई तारीख संबंधी जानकारी लेने के लिए केंद्र निगरान, प्रमुख, विभाग/प्रिंसिपल के साथ संपर्क किया जाये। यह सूचना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। परीक्षा का समय और केंद्र पहले वाले ही रहेंगे।