5 हज़ार कांस्टेबलों द्वारा हेड कांस्टेबल बनने के लिए दी जा रही लवली यूनिवर्सिटी में परीक्षा 

जालंधर छावनी, 10 अप्रैल - (पवन खरबंदा) - पंजाब आर्म्ड पुलिस के करीब 5 हज़ार कांस्टेबलों द्वारा हेड कांस्टेबल बनने के लिए आज टेस्ट दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह टेस्ट जालंधर-फगवाड़ा मुख्य मार्ग नज़दीक स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दिया जा रहा है, जिसमें करीब 4300 पंजाब आर्म्ड पुलिस के कांस्टेबल और 600 से अधिक इंटेलिजेंस विभाग के कांस्टेबलों की तरफ से परीक्षा दी जा रही है। यह परीक्षा पंजाब पुलिस के डीजीपी के दिशा निर्देशों पर ली जा रही है। यह भी जानकारी मिली है कि कल यानि रविवार वाले दिन जिले  के कांस्टेबलों द्वारा भी हेड कांस्टेबल बनने के लिए परीक्षा दी जायेगी।