'कोरोना से ज्यादा मौतों के पीछे रेमडेसिविर की कमी और न्यू स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक होना है'

नई दिल्ली, 24 अप्रैल - एलएनजेपी अस्पताल के एमडी ने कहा, “कोरोना से होने वाली मौतों के बढ़ने के दो कारण हैं, ज्यादातर अस्पतालों में रेमडेसिविर की कमी है और दूसरा वायरस का स्ट्रेन पहले से ज्यादा खतरनाक है। म्यूटेंट स्ट्रेन में ज्यादा मौतें हो रही हैं, जवान, बच्चों, गर्भवती महिलाओं में ज्यादा मौतें हो रही हैं। ”डॉ.सुरेश कुमार ने बताया, “अब वायरस ने ऐसा कोई आयु वर्ग नहीं छोड़ा है जिसमें मौतें नहीं हो रही हैं। ICU बेड की कमी की वजह से मौतें हो रही हैं। ऐसा अनुमान है कि अभी एक-दो हफ़्ते वायरस का पीक रहेगा और उसके बाद ये धीरे-धीरे कम होगा।”