स्पेन में बढ़े कोरोना के मामले, अस्पतालों में फेस मास्क ज़रूरी

स्पेन, 10 जनवरी - स्पेन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण अस्पतालों में फेस मास्क ज़रूरी हो गया है। हाल के हफ्तों में हर देश में कोविड-19 और फ्लू के मामले देखे गए हैं। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारें भी सतर्क हो गई हैं। स्पेन में हाल के दिनों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। इसे देखते हुए स्पेन सरकार ने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।