भारत में कोरोना ने मचाई तबाही, कनाडा, फ्रांस और अमेरिका ने बढ़ाया मदद का हाथ

नई दिल्ली, 26 अप्रैल - भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है। भारत की बिगड़ती हालात देखकर फ्रांस, कनाडा और अमेरिका समेत कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। कनाडा के विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी सोच भारत के लोगों के साथ है क्योंकि वे महामारी की विनाशकारी नई लहर का सामना कर रहे हैं। कनाडा भारत की मदद करने के लिए तैयार है। कनाडा भारतीय अधिकारियों तक यह निर्धारित करने के लिए पहुंचा है कि जरूरत के इस समय में हम किस तरह भारत की मदद कर सकते हैं।