हिमाचल में 10वीं कक्षा के डेढ़ लाख छात्र किए प्रमोट, 6 मई से लगेगा कोरोना कर्फ्यू

शिमला, 05 मई - हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। सीबीएसई के मॉडल के आधार पर अंक तय कर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। प्रदेश में शिक्षण संस्थान आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। वहीं प्रदेश में 6 मई रात 12:00 बजे से कोरोना कर्फ्यू लगेगा। इसी के साथ ही धारा 144 लागू कर दी जाएगी।