राज्य में धान के कुल क्षेत्रफल का 23 प्रतिशत क्षेत्रफल नवीनतम तकनीक के नीचे आया

चण्डीगढ़, 4 अगस्त - पंजाब के किसानों ने धान की सीधी बिजाई की तकनीक अपनाने में गहरी रूचि ज़ाहिर की है। धान के मौजूदा सीज़न के दौरान किसानों ने 6.01 लाख हेक्टेयर (15.02 लाख एकड़) क्षेत्रफल को इस नवीनतम तकनीक के नीचे आया है। पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर, लुधियाना की रिपोर्ट के मुताबिक अबतक सबसे अधिक क्षेत्रफल सीधी बिजाई के अधीन आया है। इस साल राज्य में धान के अधीन कुल क्षेत्रफल में से 23 प्रतिशत क्षेत्र पानी की बचत करने वाली इस तकनीक के अधीन आ चुका है। राज्य में सीधी बिजाई की तकनीक अपनाने में बठिंडा जि़ले के किसानों ने बाज़ी मारी है, जिन्होंने 52,760 हेक्टेयर क्षेत्रफल इस तकनीक के नीचे आया है। इसके बाद श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का जिलों में क्रमवार 46,820 हेक्टेयर और 45,850 हेक्टेयर क्षेत्रफल सीधी बिजाई के नीचे आया है।