किसान की फसल का मूल्य कम हुआ तो केंद्र सरकार किसानों को करेगी भुगतान

नई दिल्ली, 17 अगस्त - भारत सरकार ने लिए 2 निर्णय, पाम तेल के कच्चे माल का दाम केंद्र सरकार तय करेगी। इसके साथ ये भी निर्णय किया गया है कि अगर बाज़ार में उतार चढ़ाव आया और किसान की फसल का मूल्य कम हुआ तो जो अंतर की राशि है वो केंद्र सरकार डीबीटी के माध्यम से किसानों को भुगतान करेगी।