ओमिक्रॉन को लेकर महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह सतर्क, स्वास्थ्य टीम ऑन अलर्ट - मंत्री एकनाथ शिंदे
मुंबई, 02 दिसंबर - कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 2 मामले सामने आने पर महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह सतर्क है, हमारा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह एहतियात बरत रहा है। मुख्यमंत्री जी लगातार लोगों के संपर्क में हैं। ओमिक्रॉन यहां न फैले इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है, आरोग्य टीम अलर्ट है।
#ओमिक्रॉन
#को
#लेकर
#महाराष्ट्र
#सरकार
#पूरी
#तरह
#सतर्क
#
#स्वास्थ्य
#टीम
#ऑन
#अलर्ट
#-
#मंत्री
#एकनाथ
#शिंदे