फिरोजपुर कोर्ट से बिक्रम मजीठिया को मिली अग्रिम जमानत
फिरोजपुर, 1 जून - (राकेश चावला) - अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को जिला फिरोजपुर के कस्बा मखू के तहत दर्ज मामलों में अग्रिम जमानत मिली है, ड्रग्स मामले में जमानत मिलने के बाद थाने से यह अग्रिम जमानत मखू 8 दिसंबर 2017 में दर्ज मुकदमे में बिक्रम सिंह मजीठिया, सुखबीर बादल और अन्य अकाली नेताओं ने कांग्रेस के विद्रोह के खिलाफ नेशनल हाईवे ब्लॉक करते हुए हरिके पुल के पास धरना दिया था।