96 साल की महारानी एलिजाबेथ सबसे लंबा शासन करने वालों में अब दूसरे नंबर पर


नई दिल्ली, 11 जून - ब्रिटेन और कॉमनवेल्थ के इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी हैं एलिजाबेथ द्वितीय। 96 साल की एलिजाबेथ दुनिया की सबसे उम्रदराज शासक भी हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड क्वीन विक्टोरिया के नाम था, जिन्होंने 1837 से 1901 तक करीब 64 साल राज किया। एलिजाबेथ द्वितीय ने 1952 में पिता किंग जॉर्ज पंचम की मौत के बाद ब्रिटेन की गद्दी संभाली थी। 2 जून 1953 को वेस्टमिंस्टर एबी में उनकी ताजपोशी का आधिकारिक समारोह हुआ था। ब्रिटेन में इस साल 2 से 5 जून तक प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया। 1 जून को एलिजाबेथ के शासन के 70 साल पूरे हुए। 2 जून को उनका आधिकारिक बर्थडे था. वह 96 साल की हो गई हैं।