कल हुई मुठभेड़ के बाद सीएम मान आज डीजीपी और एजीटीएफ प्रमुख के साथ करेंगे बैठक
चंडीगढ़, 21 जुलाई- अमृतसर के गांव भकना खुर्द में कल हुई मुठभेड़ के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान आज डीजीपी पंजाब और एजीटीएफ प्रमुख के साथ अहम बैठक करेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट करके साझी की है। बता दें कि कल हुई मुठभेड़ में सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले दो शार्प शूटर जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कुस्सा मारे गए थे।
#मुठभेड़
# सीएम मान
#डीजीपी
#एजीटीएफ प्रमुख
# बैठक