हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर एक्सईएन माइनिंग रूपनगर निलंबित


चण्डीगढ़, 9 अगस्त - अवैध खनन के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर तेजी से कार्रवाई करते हुए भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने खनन कार्यपालक अभियंता रूपनगर पुनीत शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। खनन एवं भूविज्ञान एवं जल संसाधन मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहां इसका खुलासा करते हुए कहा कि पुनीत शर्मा के अधिकार क्षेत्र में अवैध खनन की नियमित रिपोर्ट एवं शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।