सांस लेने लायक नहीं कटिहार-पूर्णिया की हवा


पटना  , 19 नवंबर -बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सुबह और शाम में तापमान नीचे जा रहा। ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि, सूबे के कई जिलों में हवा की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। बिहार के 10 शहरों में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) या तो 'बेहद खराब' या फिर 'गंभीर' श्रेणी में है। इसके कारण वायु प्रदूषण की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सबसे खराब स्थिति कटिहार और पूर्णिया जिले की है, जहां की हवा सांस लेने के लायक नहीं है।