कल सुबह से प्रतिनिधियों का श्रीनगर पहुंचना शुरू हो जाएगा - केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली, 21 मई - श्रीनगर में होने वाली जी-20 की बैठक पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि कल सुबह से प्रतिनिधियों का श्रीनगर पहुंचना शुरू हो जाएगा। ये स्वयं इस बात का प्रमाण है कि परिस्थिति क्या है। जम्मू-कश्मीर के बदले हुए दृश्य को दर्शाने का ये अवसर रहेगा। दुनिया भर से आए ये प्रतिनिधि वापस जाकर बता पाएंगे कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति क्या है।