प्रधानमंत्री के निर्देश पर चंदनबाड़ी से बालटाल तक की सड़क के लिए DPR बना रहे हैं - मनोज सिन्हा
श्रीनगर, 6 जून - अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस बार बर्फबारी ज्यादा हुई है। BRO ट्रैक का काम कर रही है और काम जल्द पूरा हो जाएगा। ONGC ने यात्री भवन(चंद्रकोट) के निर्माण के लिए 51 करोड़ रुपए दिए हैं। ONGC के सहयोग से यात्रियों के लिए 4 और भवन बनाए जाएंगे। उसके लिए अभी 2 जमीन आवंटित हो गई है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर चंदनबाड़ी से बालटाल तक की सड़क के लिए DPR बना रहे हैं जिसका निर्माण भारत सरकार के सहयोग से हम करना चाहते हैं। सड़क निर्माण के बाद हमारी चुनौतियां कम हो जाएंगी।