मध्य प्रदेश के दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकी गई
भोपाल, 6 जून - मध्य प्रदेश के दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकी गई। जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. मिश्रा ने बताया, "कुछ संदिग्ध लोगों ने अचानक मेरे उपर स्याही फेंक दी। मैं उनके नाम नहीं जानता हूं। वे किसी गंगा-यमुना प्रकरण की बात कर रहे थे, जिसकी मुझे जांच भी नहीं दी गई है। इनके कुछ बिल बकाया रह रहे थे। वे लेट जमा करने के कारण पैसे लैप्स हो गए तो बदले की भावना से उन्होंने ऐसा किया।"