ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र... संसद शुरू होने से पहले PM मोदी ने दिया बड़ा हिंट
नई दिल्ली, 18 सितंबर - संसद के विशेष सत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगी। ANI के अनुसार, पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बोलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में संसद की अब तक की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए आगे का रोडमैप सामने रख सकते हैं। सरकार के अनुसार, सोमवार को संसद में 75 साल के अनुभवों और यादों पर चर्चा होगी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि 'आज संविधान सभा से लेकर आज तक 75 साल के हमारे अनुभव, यादें और सीख के बारे में चर्चा है। हमने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है।