राजस्थान की एक भविष्यवाणी रही है यहां पर हर पांच वर्षों में सरकार बदलती है- सचिन पायलट
नई दिल्ली, 18 सितम्बर - कांग्रेस नेता व विधायक सचिन पायलट ने कहा कि युवाओं के भविष्य के मुद्दें, पेपरलीक जैसे मुद्दे ज़रूरी है और मुझे खुशी है कि राजस्थान सरकार ने एक कानून पारित किया है कि जिसमें जो लोग पेपरलीक मामले में शामिल हैं उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा होगी। देश में ऐसा पहली बार हो रहा हैं जहां कोई राज्य सरकार इतनी सख़्ती बरत रही है। 4-5 राज्यों में चुनाव हैं, CWC की बैठक हैदराबाद में हुई है जिससे देश में एक अलग संदेश मिला है। राजस्थान की एक भविष्यवाणी रही है यहां पर हर पांच वर्षों में सरकार बदलती है लेकिन इस बार लोगों के मन में बदलाव है और मुझे लगता है कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस कभी किसी एक चेहरे पर निर्भर नहीं रही है, हम एक पार्टी के उद्देश्य के साथ चलते हैं। हमारे वरिष्ठ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे जी नेतृत्व करेंगे। हम एक साथ काम कर रहे हैं, जीत के बाद पार्टी यह तय करेगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा और इसी तरह से पहले भी निर्णय लिए गए हैं।