मुझे खुशी है कि हम भारतीय दल की पदक तालिका में योगदान दे सके - स्मृति मंधाना
हांगझोऊ(चीन), 25 सितंबर - एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य स्मृति मंधाना ने कहा, "यह बहुत खास बात है। यह चीज़ बस टीवी पर ही देखी थी। जिस दिन मेरा मैच था उस दिन नीरज चोपड़ा ने भी गोल्ड जीता था। मैंने फोन कर बोला था कि मैं 10 मिनट देरी से आऊंगी क्योंकि उनका आखिरी राउंड चल रहा था, जिस तरह से राष्ट्रगान बजाया गया और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया, मुझे लगता है कि यह बहुत खास था और मेरी आंखों में आंसू थे। वास्तव में खुशी है कि हम भारतीय दल की पदक तालिका में योगदान दे सके।"