आज नव्य, दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत है- सीएम योगी 

लखनऊ, 7 फरवरी - उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जिन लोगों ने शासन किया... वे उत्तर प्रदेश को कहां लेकर गए? उन्होंने उत्तर प्रदेश वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था... यहां का नौजवान पहचान छिपाने के लिए मजबूर था... नौजवान कहीं जाता था तो नौकरी नहीं मिलती थी... किराए पर कमरे की बात तो दूर होटल और धर्मशालाओं में भी कमरे नहीं मिल पाते थे... और आज उत्तर प्रदेश ने 22 जनवरी 2024 की घटना को भी देखा है..." आज नव्य, दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत है। ये कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था... अयोध्यावासियों के लिए बिजली की व्यवस्था की जा सकती थी, वहां स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा की जा सकती थी... विकास के इन कार्यों को किन मंशा के साथ रोका गया था?... अगर मैं अयोध्या और काशी गया हूं तो नोएडा और बिजनौर भी गया हूं।" 

#आज नव्य
# दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत है- सीएम योगी