NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, अजित पवार के साथ शरद पवार से किया था बगावत
नई दिल्ली, 27 फरवरी - एक ओर जहां आज राज्यसभा की 15 सीटों पर चुनाव के बाद नतीजे आने शुरू हुए हैं, वहीं इस बीच महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। प्रफुल्ल पटेल कभी शरद पवार के खासमखास माने जाते थे, लेकिन पिछले साल अजित पवार के नेतृत्व में शरद पवार से बगावत करने वाले गुट में वह भी शामिल थे।