आज भारत के बैंकिंग सिस्टम को दुनिया में एक मज़बूत प्रणाली माना जा रहा है - पीएम मोदी 

मुंबई (महाराष्ट्र), 1अप्रैल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत का रिजर्व बैंक एक ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचा है। RBI ने अपने 90 साल पूरे किए है। एक संस्थान के रूप में RBI आजादी से पहले और बाद, दोनों ही कालखंड का गवाह है। आज पूरी दुनिया में RBI की पहचान उसके व्‍यावसायिक विशेषता और प्रतिबद्धता की वजह से बनी है। मैं RBI के सभी कर्मचारियों को RBI के स्थापना के 90 साल पूरे होने की बधाई देता हूं। मैं जब 2014 में रिजर्व बैंक के 80 वें वर्ष के कार्यक्रम में आया था, तब हालात एकदम अलग थे। भारत का पूरा बैंकिंग सेक्टर समस्याओं और चुनौतियों से जूझ रहा था। NPA को लेकर भारत के बैंकिंग सिस्टम की स्थिरता और उसके भविष्य को लेकर हर कोई आशंका से भरा हुआ था...और आज भारत के बैंकिंग सिस्टम को दुनिया में एक मज़बूत और टिकाऊ प्रणाली माना जा रहा है। जो बैंकिंग सिस्टम कभी डूबने की कगार पर था, वो बैंकिंग सिस्टम अब प्रॉफिट में आ गया है और क्रेडिट में रिकॉर्ड वृद्धि दिखा रहा है। आज देश देख रहा है, जब नीयत सही होती है, तो नीति सही होती है। जब नीति सही होती है, तो निर्णय सही होते हैं। और जब निर्णय सही होते हैं, तो नतीजे सही मिलते हैं। देश को ऐसी नीतियां बनाने की जरूरत है, जिससे इज ऑफ डूइंग बैंकिंग बेहतर हो और सभी तक उनकी जरूरत के अनुसार क्रेडिट पहुंच सके।"