ई.वी.एम. में वी.वी.पी.ए.टी. पर्चियों को लेकर आज दोपहर फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट 

नई दिल्ली, 23 अप्रैल- सुप्रीम कोर्ट ने आज भारत चुनाव आयोग को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के सत्यापन की मांग करने वाली याचिकाओं पर अपना आदेश सुनाने से पहले अपने पांच प्रश्नों का स्पष्टीकरण देने के कहा है। सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ जिसमें जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता शामिल हैं, आज दोपहर 2 बजे अपना फैसला सुनाएगी।