इमरान खान के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई 17 मई को होगी

इस्लामाबाद, 15 मई- पाकिस्तान की एक अदालत ने आज अदियाला जेल में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ 190 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी है। बता दें कि इमरान खान अगस्त से ही यहां बंद हैं। जानकारी के मुताबिक, अदियाला जेल के अधीक्षक ने सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया था, जिसे इस्लामाबाद कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अनुरोध में जेल अधीक्षक ने प्रतिबंधित संगठनों द्वारा पंजाब की जेलों को धमकी देने की खबरों का जिक्र किया है। अदियाला जेल राज्य की सबसे संवेदनशील जेल है। इसमें 7 हजार से अधिक कैदी हैं। मामले की सुनवाई अब 17 मई को होगी।