सरकार गठन से पहले ही जेडीयू का दावा, रेल मंत्रालय मिलना तय


नई दिल्ली, 7 जून - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू संसदीय दल की बैठक पर गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन ने कहा, "रेल मंत्रालय की मांग पक्की हो गई है। यह बिहार के हिस्से में रहा है... पिछड़े बिहार को रेल मंत्रालय की जरूरत है... सीएम ने पिछले 16 सालों में बिहार को 'जंगल-राज' से बाहर निकाला और विकासशील बिहार बनाया। अगर हम इसे पंख देना चाहते हैं, तो 'विशेष' राज्य की मांग पूरी होनी चाहिए..."