AAP नेता के गोदाम से लाखों नशीले कैप्सूल और नशीली गोलियां बरामद

मक्खू, 11 जून (कुलविन्दर सिंह संधू/वरिंदर मनचंदा)- एस.टी.एफ. फ़िरोज़पुर के ए.आई.जी गुरप्रीत सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार एस.टी.एफ फ़िरोज़पुर के डी.एस.पी राकेश कुमार के नेतृत्व में फ़िरोज़पुर ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता की मौजूदगी में मक्खू के AAP नेता, निजी ट्रांसपोर्ट के मालिक भीम ठकराल के बेटे वरिंदर ठुकराल टीटू के गोदाम में छापेमारी के दौरान 9 लाख 30 हजार नशीली कैप्सूल और 14 सौ ट्रामाडोल गोलियां बरामद की गईं। कथित आरोपी भीम ठकराल को हिरासत में लेने के बाद एसटीएफ अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।