उत्तराखंड हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी - प्रधानमंत्री
उत्तराखंड, 15 जून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदय विदारक है। उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। साथ ही, मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक मृतक के परिवार पी.एम.एन.आर.एफ. की ओर से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।