सुप्रीम कोर्ट में NEET UG परीक्षा :CBI जांच की मांग वाली याचिका पर कोर्ट की सुनवाई जारी

नई दिल्ली, 19 जून - सुप्रीम कोर्ट में NEET UG परीक्षा विवाद पर सुनवाई हो रही है। अदालत ने इसकी काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर एक बार इनकार कर दिया है। इससे पहले 11 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने यह अपील खारिज की थी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में यह परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई जारी है। यह अर्जी 49 स्टूडेंट्स और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने लगाई है।याचिकाकर्ताओं ने एग्जाम में 620 से ज्यादा स्कोर वाले स्टूडेंट्स का बैकग्राउंड चेक करने और फॉरेंसिक जांच करने की मांग की है। वहीं, पेपर लीक के आरोप की CBI जांच की भी मांग की है।वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट से देश के अलग-अलग हाईकोर्ट्स में दायर हुई सभी याचिकाओं को क्लब कर एकसाथ शीर्ष न्यायालय में सुनवाई की मांग की है। NTA ने सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए 4 याचिकाएं दायर की हैं। इस मामले में कोर्ट की वेकेशन बेंच के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी इन मामलों की सुनवाई कर रही है।