नगालैंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी
कोहिमा: 29 जून नगालैंड में दो दशक बाद हुए नगर निकाय चुनावों के तहत मतगणना शनिवार को जारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि 24 नगर निकायों के लिए मतगणना जारी है। इन स्थानीय निकायों में तीन नगरपालिका और 21 नगर परिषद शामिल हैं।