शिवसेना नेता पर हमला करने वाले 2 निहंग गिरफ्तार
लुधियाना, 5 जुलाई (परमिंदर सिंह आहूजा)- स्थानीय सिविल अस्पताल के बाहर आज सुबह शिव सेना नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने देर रात दो निहंग सिंहों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई फतेहगढ़ पुलिस और लुधियाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सरबजीत सिंह उर्फ साबा निवासी टिब्बा रोड और हरजोत सिंह जोता हैं जबकि उनका एक साथी टहिल सिंह उर्फ लाडी अभी भी फरार है। पुलिस तलाश कर रही है।