रूस में भारतीय रेत कलाकार ने स्वर्ण पदक के साथ गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता

सेंट पीटर्सबर्ग (रूस), 14 जुलाई- भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने 4 जुलाई से 12 जुलाई तक यहां आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता है।