शराब की बोतल न देने पर युवक ने ठेकेदार के करिंदे को मारी गोली
राजपुरा, 14 जुलाई (रणजीत सिंह)- राजपुरा-अंबाला बाईपास पर नालाश मोड़ के पास एक शराब के ठेके पर करिंदे को शराब की बोतल न देने को लेकर दो युवकों ने मारपीट कर दी। युवकों ने करिंदा पर गोली चला दी जिससे करिंदा हरिंदर सिंह घायल हो गया, उसे राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।