ट्रंप पर हमले के बाद अब अमेरिका के नाइट क्लब में चली अंधाधुंध गोलियां, 4 लोगों की मौत

वाशिंगटन, 14 जुलाई- अमेरिका के अलबामा के बर्मिंघम में एक नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। बर्मिंघम पुलिस के मुताबिक, रात 11 बजे 27वीं स्ट्रीट नॉर्थ के एक नाइट क्लब में एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि दो महिलाओं और एक पुरुष के शव नाइट क्लब के अंदर और फुटपाथ पर पाए गए। पुलिस के मुताबिक अभी तक गोली चलाने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है और ये भी पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग क्यों की गई।