बजट से पहले जयराम रमेश ने बीजेपी को घेरा

नई दिल्ली, 17 जुलाई (एजेंसी)- कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भारत 2014 से कम निवेश के चक्र में फंसा हुआ है, जिसके कारण इसकी विकास संभावनाएं बाधित हुई हैं। भाजपा सरकार को उसकी "अनिर्णय नीति, बड़े पैमाने पर क्रांतिवाद" और केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के लिए दोषी ठहराते हुए, राज्यसभा सदस्य ने जोर देकर कहा कि भारत को "सीमांत नीति हेरफेर" के बजाय राजनीतिक अर्थव्यवस्था के लिए एक नए "उदार दृष्टिकोण" की आवश्यकता है।