Delhi: India में दिखने लगा Bangladesh के विरोध का असर


दिल्ली, 06 अगस्त बांग्लादेश के मुद्दे (Bangladesh Protest) पर संसद (Parliament) में सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) जारी है। विदेश मंत्री (External Affairs Minister) डॉ. एस जयशंकर (Dr. S Jaishankar) ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को जानकारी दी। आपको बता दें कि बीते दिन बांग्लादेश (Bangladesh) में भारी विरोध के बीच शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री (Bangladesh PM) के पद से इस्तीफा दे दिया था और ढाका (Dhaka) में अपना आवास छोड़ कर विमान से दिल्ली (Delhi) पहुंचीं थी.