वक्फ (संशोधन) विधेयक पर हनुमान बेनीवाल ने उठाया सवाल, कहा-विपक्ष की आपत्ति के कारण JPC के पास भेजा गया

नई दिल्ली, 8 अगस्त - वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार इसे संसद में पेश करके पारित कराना चाहती है। विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया। हमने कहा कि इससे जनभावनाएं आहत होंगी। वक्फ का गठन संवैधानिक अधिकारों के तहत हुआ है, आप इसे खारिज नहीं कर सकते। हमने स्थायी समिति या जेपीसी की मांग की थी। विपक्ष की आपत्ति के कारण एनडीए ने इसे जेपीसी के पास भेज दिया। हमारी आपत्ति के कारण ऐसा हुआ, नहीं तो वे इसे आज ही पारित कर देते।