कोलकाता में  प्रदर्शन के दौरान 'अभिजीत गांगुली वापस जाओ' के नारे लगाए गए


 कोलकाता, 3 सितम्बर - पश्चिम बंगाल: कोलकाता में कल रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान 'अभिजीत गांगुली वापस जाओ' के नारे लगाए गए।कल जब भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय विरोध स्थल पर पहुंचे तो नारे लगाए गए।
भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा
पश्चिम बंगाल | भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, "...मैं इस शहर के निवासी के रूप में यहां (विरोध स्थल) आया हूं...मैं उनके (प्रदर्शनकारियों) खिलाफ नहीं हूं, मैं उनके साथ हूं...सीपी (पुलिस आयुक्त) को डॉक्टरों से मिलने आना चाहिए, वे गुंडे नहीं हैं, वे जूनियर डॉक्टर हैं..."