इस पदक के साथ जो ज़िम्मेदारी आई है, उसे मैं प्रेरणा के रूप में लूंगी - कांस्य पदक विजेता रूबीना फ्रांसिस
नई दिल्ली, 7 सितम्बर - शूटिंग में पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता रूबीना फ्रांसिस ने कहा कि इस पदक के साथ जो जिम्मेदारी आई है, उसे मैं प्रेरणा के रूप में लूंगी। मैं इस यात्रा में अकेली नहीं हूं, मेरे साथ पूरी टीम है। अपने 8 साल के सफर में मैंने इस टीम के साथ अच्छा और बुरा दोनों समय देखा है। मैं तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी से मिलूंगी लेकिन मेरा उत्साह पहली बार जैसा ही है।