प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर हमारी सरकार सुभद्रा योजना को लॉन्च करने जा रही है- मुकेश महालिंग
भुवनेश्वर, 12 सितम्बर - ओडिशा कैबिनेट में मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सभी मंत्री और विधायक भी मौजूद थे। पूरे देश में जो सदस्यता अभियान चल रहा है उसको लेकर एक रोडमैप बनाया गया। हमारी सरकार सेवा सप्ताह भी मनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हमारी सरकार सुभद्रा योजना को लॉन्च करने जा रही है जिसका वादा हमारे घोषणापत्र में भी किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी इस योजना का लोकार्पण करेंगे। हमारी सरकार की पिछले 100 दिनों में जो उपलब्धियां रही हैं, उसे लेकर हम जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं। इन्हीं सब योजनाओं को लेकर पूरे राज्य में हमारी सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।