जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा, तब तक पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी- अमित शाह
रामबन (जम्मू-कश्मीर), 16 सितम्बर - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये लोग (नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) धारा 370 वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से आतंकवाद आग में झोंकना चाहते हैं। वे कहते हैं कि हम पाकिस्तान से बात करें। मैं कह देता हूं कि जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा, तब तक पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी।