सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
लखनऊ (यूपी), 17 सितम्बर - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा, "राष्ट्र के प्रति प्रेम और संपूर्ण समर्पण का भाव उनके (पीएम मोदी) जीवन का हिस्सा है। उन्होंने अपना सब कुछ भारत माता की चरणों में समर्पित किया है इसलिए पिछले 10 वर्षों में हमने देश को बदलते हुए देखा है....आज प्रातःकाल से ही पूरे देश में पीएम मोदी के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं।