भारत को कानपुर टेस्ट जीतने के लिए 95 रन का लक्ष्य
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर - मुस्फिकुर रहीम के विकेट के साथ ही कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की दूसरी पारी सिमट गई। मुस्फिकुर आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे, जिनका विकेट बुमराह ने लिया। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 146 रन बनाए। इस तरह उसे 94 रन की बढ़त मिली। यानी भारत को जीत के लिए 95 रन बनाने हैं।