Z+ सुरक्षा में रहेंगे राधा स्वामी डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल
ब्यास, 1 अक्टूबर (रखड़ा)- राधा स्वामी डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल को केंद्र सरकार की ओर से जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। जसदीप सिंह गिल जब भी किसी दूसरे राज्य में जाएंगे या विदेशी दौरों के दौरान उन राज्यों की सरकारें और प्रशासन उन्हें सुरक्षा भी देंगे।