कैस्ट्रॉल इंडिया ने केदार लेले को प्रबंध निदेशक किया नियुक्त
मुंबई: 30 अक्टूबर कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने केदार लेले को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की। वह एक नवंबर से पदभार संभालेंगे।कंपनी बयान के अनुसार, लेने इस पद पर संदीप सांगवान का स्थान लेंगे। सांगवान को लंदन स्थित कैस्ट्रॉल मुख्यालय में मुख्य विपणन अधिकारी (वैश्विक) के पद पर पदोन्नत किया गया है।