डिजिटल चुनौतियों से समूचे भारत में लाखों पेंशनभोगी प्रभावित
नयी दिल्ली: 30अक्टूबर पेंशन परिषद और मजदूर किसान शक्ति संगठन (एमकेएसएस) ने कहा कि डिजिटल चुनौतियों से समूचे भारत में लाखों पेंशनभोगी प्रभावित हो रहे हैं।एमकेएसएस ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ राजस्थान के पेंशनभोगियों को 500-750 रुपये मासिक पेंशन मिल रही थी, लेकिन पिछले दो वर्ष से उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है। यह ऐसे में और चिंताजनक है जब पेंशन की राशि बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी गई है।’’