कल मिली आग की सूचनाओं की संख्या पर दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग का बयान
नई दिल्ली, 2 नवंबर - कल मिली आग की सूचनाओं की संख्या पर दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "कल कुछ लोगों ने दिवाली भी मनाई थी। दोनों दिन रिकॉर्ड टूट गया है। 31 अक्टूबर को हमें करीब 320 आग लगने की कॉल मिलीं और 1 नवंबर को हमें करीब 400 कॉल मिलीं। यह बहुत बड़ी संख्या है। दिल्ली फायर सर्विस ने 24 घंटे के भीतर इतनी कॉल कभी अटेंड नहीं की। कूड़े में आग लगने की करीब 100 सूचनाएं मिलीं। आज के आंकड़ों के मुताबिक, कहीं भी कोई मौत नहीं हुई है।
#कल मिली आग की सूचनाओं की संख्या पर दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग का बयान