अकाली दल ने डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने लगाया धरना  

संगरूर, 5 नवंबर (धीरज पशोरिया) - शिरोमणि अकाली दल ने आज हलका प्रभारी विनरजीत सिंह गोल्डी के नेतृत्व में मंडियों से धान की लिफ्टिंग न होने और किसानों को डीएपी खाद की आने वाली दिक्कतों को लेकर धरना  लगाया है। विरोध प्रदर्शन में ज़िला अध्यक्ष तेजिंदर सिंह संघरेड़ी, वरिष्ठ नेता इकबालजीत सिंह पुनिया और अन्य मौजूद थे। 

#अकाली दल ने डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने लगाया धरना